Jamshedpur : बीएसएनएल ने अपना 22 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एक होटल में किया। समारोह में बीएसएनएल के झारखण्ड सर्किल सीजीएमटी के.के.सिंह की अध्यक्षता में सम्मेलन आयोजित की गयी। जिसमें 24 घंटे काम करने वाले कॉल सेंटर, एजेंसियों, पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में जीएम संजीव वर्मा समेत अन्य कई पदाधिकारी, कर्मचारी और बीएसएनएल के चैनल पार्टनर मौजूद रहे। इस दौरान बीएसएनएल के समक्ष चुनौती, समस्याएं और बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाया जाय, इस सन्दर्भ में व्यापक चर्चा हुई। मुख्य महाप्रबंधक के के सिंह ने कहा कि निकट भविष्य में फाइबर टू द होम यानि की एफटीटीएच ही कम्युनिकेशन का सबसे मजबूत माध्यम बनने वाला है। उन्होंने कहा कि ब्राड बैंड को रिप्लेस कर बेहतर सेवा दी जा रही है। जमशेदपुर सर्किल झारखण्ड में काफी बेहतर प्रदर्शन कर बड़ा नेटवर्क स्थापित कर रहा है। अगले एक साल में एक लाख एफटीटीएच कनेक्शन जमशेदपुर ने हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। समारोह में आउटसोर्स एजेंसियों के अलावा बेहतर काम करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। सरायकेला खरसावाँ जिला से नवोनिल केबल टीवी नेटवर्क को बेहतर कार्य के लिए सम्मान दिया गया। नेटवर्क की ओर से पंकज महतो ने यह सम्मान ग्रहण किया।