जमशेदपुर।
मकर संक्रांति के आखान जात्रा के अवसर पर आदिवासी ब्वॉयज क्लब बारीगोड़ा का वार्षिक खेलकूद एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम क्लब को दान में दी गई जमीन के जमीन दाता स्वर्गीय गेड़धा भूमिज की धर्मपत्नी सुकता भूमिज को अंग वस्त्र एवं गुड़ पीठा देकर सम्मानित किया गया. कोरोना महामारी के कारण इस साल पहली बार आदिवासी ब्वॉयज क्लब के खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर अतिथि गांव के माझी बाबा रमेश मुर्मू, नायके बाबा सनियल हो, झारखंड आंदोलनकारी सोमाय सोरेन एवं क्षेत्र की पंचायत समिति सदस्य साकरो सोरेन उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष सोमाय सोरेन, सचिव सालखू मार्डी, मार्शल हो, राजेश मार्डी, बुद्धेश्वर हांसदा, मंगल हो, ठाकुर दास हांसदा, महेश बेसरा, बुधराम हो, लोबो सोरेन, मिल्टन हो, सुरेश हेम्ब्रम, बाबूलाल मुर्मू, कुशो सोरेन, सहदेव मुर्मू, पोदान हांसदा समेत कई सदस्य उपस्थित थे.