जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के रेलवे पार्किंग स्टैंड में पेटी कांट्रैक्टर नीरज दुबे को गोली मारने के बाद उसकी हालत में दूसरे दिन सुधार आने लगा है. उसे दो गोलियां लगी थी. टीएमएच में उसका एक्स-रे कराया गया था. एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार गोली उसके गले में फंसी हुई है. हालाकि अब उसकी हालत खतरे के बाहर है. घटना के बाद पुलिस उससे पूछताछ की थी. पूछताछ में उसने आरोपियों के नाम भी बताये हैं. उसी के माध्यम से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : नक्सलियों ने की गोली मारकर अपने ही साथी की हत्या
शाम 7.30 बजे मारी गयी थी गोली
नीरज दुबे को शुक्रवार की शाम 7.30 बजे पार्किंग एरिया में ही गोली मारी गयी थी. उसपर छह राउंड गोलियां चलायी गयी गयी थी, लेकिन दो गोली लगी थी. एक गोली गले पर लगी थी और दूसरी हाथ पर. घटना के समय नीरज के साथ उसके साथी भी थे, लेकिन बाकी किसी को भी गोली नहीं मारी गयी थी. नीरज को गोली लगने के बाद उसके साथियों ने बदमाशों को खदेड़कर पकड़ना भी चाहा था, लेकिन वे फरार होने में सफल हो गये.
रेल पुलिस के लिये परेशानी का शबब बना मामला
मामला रेल क्षेत्र में घटी है, इस कारण से रेल पुलिस के लिये पूरा मामला परेशानी का शबब बना हुआ है. बिना लोकल पुलिस के मामले में रेल पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग सकती है. वहीं घटना के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने स्थानीय पुलिस को मामले में रेल पुलिस को सहयोग करने के लिये कहा है. घटना के बाद से ही पुलिस टीम मामले में सफलता पाने के लिये लगातार बागबेड़ा और जुगसलाई इलाके में छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : शादी समारोह में गयी 2 नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म