Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के पास कचड़े के ढेर में रविवार को अचानक आग लग जाने से वहां अफरा-तरफी का माहौल बन गया। आग धीरे-धीरे आस पास क्षेत्रो में फ़ैल गई जिससे नुक्सान की संभावन को देखते हुए लोगों ने तुरंत ही अग्निशमन विभाग और पुलिस को इसकी सुचना दी। सूचना पाकर टाटा स्टील की दो और झारखंड अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। दमकलकर्मियों ने तक़रीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई है। आग से किसी तरह की नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है। जिस जगह पर आग लगी थी, वहां बिजली सब स्टेशन के साथ ही कतारबद्ध कई गोदाम भी हैं। ये आग की चपेट में आ जाते तो स्थिति भयावह हो सकती थी।
चोर और नशेड़ी अक्सर लगा देते है आग
घटना के बारे में गोदाम कर्मचारियों ने बताया कि उत्तम जायसवाल के गोदाम में कई तरह के स्क्रैप लाए जाते हैं, जिसमें बिजली केबुल भी हैं। इससे तार निकालने के बाद रबर और प्लास्टिक को गोदाम के पीछे फेंक दिया जाता है। इनमें कुछ अंश तांबा का तार रह जाने के कारण गोदाम के पीछे स्थित बस्ती से चोर और नशेड़ी उसे चुनने आते हैं। सफलता नहीं मिलने पर वे लोग नशे की हालत में आग लगा देते हैं। इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसे रोकने के लिए किसी प्रकार की पहल नहीं की जाती।