जमशेदपुर।
बर्मामाइंस थाना अंतर्गत केपीएस स्कूल के सामने गणेश पूजा मैदान में खड़े आयल टैंकर में बुधवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपकें आसमान में उड़ने लगी. इससे वहां अफरा तफरी मच गई. सूचना पाकर एएसपी सुधांशु जैन, थाना प्रभारी समेत टिस्को व अग्निशमन विभाग के तीन टैंकर मौके पर पहुंचे. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. टैंकर खाली था. उसमें काला आयल लोड किया जाता है. मैदान में ही गैरेज है, जहां वेल्डिंग का काम होता है. उसी की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है. यह तो संजोग था कि बड़ी घटना टल गई, क्यूंकि स्कूल के साथ वहां बस्तीयां बसी हुई है. बताया जाता है कि यहां टैंकर से तेल कटिंग का खेल भी चलता है, जिस कारण टैंकर खड़े रहते हैं. ढाई साल पहले अगलगी की घटना से यहां युवक झूलस गए थे.