Jamshedpur : बर्मामाइंस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टिस्को पार्किंग के पीछे स्थित शिवनगर नगर बस्ती में चल रहे जुुुआ अड्डे पर छापामारी की। इस संबंध में एसएसपी को गुप्त्त्त सूचना मिली थी। इसके बाद सीसीआर डीएसपी और बर्मामाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजू ठाकुर द्वारा जुआ अड्डे पर छापेमारी की गई। पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही जुआ अड्डे पर भगदड़ सी मच गयी, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ अड्डे से कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से तास के पत्ते एवं नगद बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर जुुुआ खेल रहे व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी सैयद आसिफ़, जुगसलाई गाढ़ाबासा निवासी मंगल कुमार, गोविंदपुर का विनय कुमार, बर्मामाइंस के ईस्टप्लांट बस्ती निवासी हरपाल सिंंह, अभिजीत सिंह और सतविंदर सिंह उर्फ़ चिंटू शामिल है। पुलिस ने तलाशी के दौरान जुआ खेलने में प्रयुक्त एक बोरा, एक सेट ताश का पत्ता, कुल 3698 रुपए नकद और 6 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। छापेमारी दल में डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता के अलावा बर्मामाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजू ठाकुर, पुलिस सब-इंस्पेक्टर कौशल कुमार, राम दयालु उरांव, राम कुमार उपाध्याय, अमर सिंह राठौर आरक्षी और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल हैं. इसमें गृह रक्षक मोनू कुमार और क्यूआरपी बल के जवानों का भी का सहयोग रहा।