Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के बीपीएम प्लस टू स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिग समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी के सामन भी बरामद कर लिए गए है। मामले का उद्भेदन करते हुए सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि स्कुल में चोरो ने लगातार दो दिन चोरी की थी। स्कुल से सीपीयू, प्रिंटर, हार्डडिस्क, बैट समेत अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया था। इस सम्बन्ध में स्कुल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी फारुख नामक एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने चोरी किया हुआ सामान चुनाभट्टा निवासी और मोबाइल रिपेयरिंग दूकान चलाने वाले मोहम्मद सहबाज को बेच दिया है। इसके बाद पुलिस ने मो. सहबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। चोरी की घटना को अंजाम देने में फारुक के साथ एक नाबालिग भी शामिल था जिसे पुलिस ने रिमांड होम भेज दिया है।
चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार
बर्मामाइन्स बेचिंग प्लान्ट लिडिंग कन्सट्रक्शन से गाड़ी की बैटरी चोरी कर ले जाते एक अपराधकर्मी मोनू ठाकुर को वहां के गार्ड ने रंगे हाथो पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया। इस मामले में लिडिंग कन्सट्क्शन के गार्ड एरिक राज जेम्स के बयान पर गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनुसंधान के कम में इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी मोनु ठाकुर ने अपना दोष स्वीकार कर लिया।