Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत रघुवर नगर में कुछ माह पूर्व रघुवर दास के शिलापट्ट को तोड़े जाने के मामले में पुलिस ने लंबे समय के बाद कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में विधायक सरयू राय की पार्टी भाजमो के चार नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पार्टी समर्थको में उबाल देखा गया। इसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार को खुद सरयू राय भी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ली। इस दौरान पार्टी के काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे। विधायक ने थाना प्रभारी राजू से बातचीत की और एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज है, तो एकतरफ के लोगों की ही गिरफ्तारी क्यों हुई है।
थाना में बैठे सरयू राय और उनके समर्थक
इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तारी की गईहै। भाजमो के जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन ने कहा कि जब घटना हुई थी, तब दोनों ओर से मामला दर्ज हुआ था। पुलिस किसके इशारे पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है ये समझ से परे है। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी लेकर विधायक के दिशानिर्देश पर बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इधर, थाना में भाजमो कार्यकर्ताओं की भीड़ देख कर थाना में सीसीआर से अतिरिक्त बल बुला लिया गया था। बता दें कि पुलिस ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता कमल किशोर अग्रवाल, दुर्गा राव, रंजीत कुमार व गोल्डी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या था मामला
गौरतलब है कि बीते पाँच माह पहले बर्मामाइंस थाना अंतर्गत रघुवर नगर में रघुवर दास के शिलापट्ट को तोड़े जाने की घटना घटित हुई थी। इस मामले को लेकर भाजपा और भाजमो के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार टकराव हुआ था। उस वक्त दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करवाया था और इसी मामले में बीती रात पुलिस ने भाजमो के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।