जमशेदपुर : गुरुवार को मानगो पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, यात्रियों से भरी एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. ड्राइवर ने बस से पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया और चार वाहनों को टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Mgm Hospital : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने किया डिमना में बने MGM अस्पताल का निरीक्षण, नए विभागों को खोलने की तैयारी को लेकर की बैठक
यातायात पुलिस ने स्थिति को संभाला
घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर वाहन मालिकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. पास ही मौजूद मानगो यातायात पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया. मुआवजे की मांग पर सहमति बनने के बाद मामला शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : अब ड्रोन से होगी अफीम की खेती की निगरानी, मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक को लेकर जिला प्रशासन सख्त
बस चालक से भिड़े वाहन मालिक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस धनबाद के निरसा से चिरकुंडा, रघुनाथपुर और पुरुलिया होते हुए जमशेदपुर के लिए चलती है. घटना के वक्त बस में कई यात्री सवार थे. सुबह करीब 11 बजे मानगो पुल के पास बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया, जिस कारण यह घटना घटी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बस ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि बस की रफ्तार धीमी थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. काफी देर तक बस चालक और वाहन मालिकों के बीच भकझक होती रही.