जमशेदपुर : पुलिस ने ओडिशा से बंगाल जा रही एक यात्री बस से 8 किलो गांजा बरामद किया है. यह कार्रवाई बरसोल थाना पुलिस ने की, जिसे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बस से गांजे की तस्करी हो रही है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक बंगाल नंबर की बस वहां पहुंची और पुलिस को देख कर अचानक गांव की सड़क की ओर मुड़ गई और तेजी से आगे बढ़ने लगी.
यात्रियों के सामान के साथ छुपा रखा था गांजा से भरा बैग
पुलिस को शक हुआ उन्होंने बस का पीछा किया. इसी क्रम में पुलिस ने लुगाहरा गांव के पास पीसीसी रोड पर बस को रोक लिया. जैसे ही बस रुकी, एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जयन्त दास बताया और उसने स्वीकार किया कि वह बस का कंडक्टर है. इसके बाद पुलिस ने बस की तलाशी ली और बाएं ओर की सीट के ऊपर सामान रखने वाले रैक से एक बैग में 8 किलो गांजा बरामद किया.
जयन्त दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. बता दें कि जिला पुलिस लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को यह सफलता मिली है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ा जा सके. पुलिस ने इस कार्रवाई को शहर में नशे की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी जीत बताया है.