जमशेदपुर : करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने सोमवार की रात शहर के बड़े स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल उर्फ ज्ञानचंद जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पहले उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. यह गिरफ्तारी उनके सर्किट हाउस स्थित आवास से हुई है. मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में बबलू का मेडिकल भी करवाया गया.
बबलू जायसवाल के बारे में बताया जा रहा है कि वे पिछले कई माह से जीएसटी इंटेलिजेंस की रडार पर थे. उनकी हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही था. जीएसटी की चोरी मामले में इसके पहले विक्की भालोटिया. अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता और शिव देउरा को भी गिरफ्तार किया गया था.