जमशेदपुर : कदमा के रामजन्म नगर काली मंदिर के पास का रहने वाला गणेश महतो एक आपराधिक मामले में अभी डेढ़ माह पूर्व ही जमानत पर छूटकर बाहर आया हुआ था. इस बीच वह अपने एक साथी के साथ अपराध की योजना बनाते हुए कदमा के रामजनम नगर छठ घाट के पास पकड़ा गया. उसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. इसका खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने आज पत्रकार वार्ता में किया.
देशी कट्टा व गोली जब्त
गणेश के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और गोली बरामद किया है. जबकि पुलिस ने उसके साथ उसका साथी करण तंतुबाई उर्फ बिट्टू को भी गिरफ्तार किया है. वह रामजनम नगर रोड नंबर एक का रहने वाला है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, एसआई अंकु कुमार, अजीत कुमार, एएसआई जया ताम्रकार, महावीर उपाध्याय आदि शामिल थे.