जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से नशीली व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर कदमा क्षेत्र में अभियान चलाया गया. यह अभियान डीसी के अन्नय मित्तल के निर्देश पर चला. इसके तहत ड्रग इंस्पेक्टर मो. अबरार आलम ने कदमा के गुप्ता मेडिकल के संचालक को Spasmo-Proxyvon Capsules और Tossex cough syrup की बिक्री संबंधी तीन दिनों के अंदर क्रय-विक्रय का लेखा जोखा प्रस्तुत करने का आदेश दिया. (नीचे भी पढ़ें)
इसके साथ ही, भाटिया मेडिकल और बालाजी मेडिकल की भी जांच की गई. इस तरह की कार्रवाई से जिले में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने का प्रयास है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि ऐसे पदार्थों की बिक्री को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि नशीली दवाओं का दुरुपयोग न हो. उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस प्रकार की जांच नियमित रूप से जारी रहेगी. (नीचे भी पढ़ें)
इस अभियान के तहत सभी मेडिकल स्टोरों को उनकी बिक्री और क्रय-विक्रय का सही लेखा जोखा रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, इस अभियान के दौरान जांच के लिए ड्रग्स का नमूना भी लिया गया. साथ ही, नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई.