जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व सीएम सह झारखंड टाईगर चंपाई सोरेन पिछले दो दिनों से झारखंड की राजनीति में केंद्र बिंदु बने हुए हैं. उनको लेकर यह बातें सामने आ रही है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पूरे झारखंड में ही इस बात की चर्चा हो रही है. इस चर्चा के बीच झामुमो के किसी भी बड़े नेता का कोई बयान नहीं आया है.
कुर्सी से हटाए जाने के बाद से ही नाराज चल रहे हैं चंपाई
चंपाई सोरेन को जब से सीएम की कुर्सी से हटाया गया है तब से ही वे पार्टी से खासकर हेमंत सोरेन से नाराज चल रहे हैं. अब उनके भाषण भी बदल गए हैं. जब वे सीएम थे तब हेमंत सोरेन का नाम हर भाषण में लेते थे, लेकिन अब वे उनका नाम नहीं लेते हैं.
कोल्हान में है अच्छी पकड़
चंपाई सोरेन की बात करें तो उनकी पकड़ कोल्हान में अच्छी है. कई विधायक भी उनके संपर्क में हैं. अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं तो उनके साथ अन्य कई विधायक भी जा सकते हैं. इसका लाभ भाजपा को मिल सकता है.
लोकसभा चुनाव में भी हुआ था उथल-पुथल
इसके पहले झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान भी उथल-पुथल देखने को मिला था. शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन भाजपा में शामिल हो गई थी. हालाकि उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन फिर से विधानसभा चुनाव में वह इस बार भाग्य आजमा सकती हैं.
चंपाई का टाल-मटोल जवाब
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर चंपाई सोरेन ने मजाकिया लहजे में कहा कि वे तो आपके सामने हैं. इस बारे में और कुछ भी कहना उन्होंने मुसासिब नहीं समझा और टॉपिक को बदल दिया.