जमशेदपुर : शहर के मरीन ड्राइव में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से देर रात कार टकरा गई. घटना में कार पर सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक लेकर वहां से फौरन फरार हो गया. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब सिर्फ घायल ही वहां पर छट-पटा रहा था.
बिंदल मॉल के पास की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोनारी थाना क्षेत्र के बिंदल मॉल के ठीक सामने मरीन ड्राइव पर घटी है. घायलों में निमायत कुमार, देवाशीष दास व एक अन्य शामिल है. घायलों ने बताया कि वे कुछ काम से साकची की तरफ गए हुए थे. इसके बाद वे अपने घर सोनारी की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही कार रफ्तार में होने के कारण चालक को कुछ समझ में नहीं आया और सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से ठोकर मार दी.