जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर के रहनेवाले सागर सोना का शव बरामदगी के मामले में सिदगोड़ा पुलिस ने उसके चार दोस्तों पर अपहरण करने का एक मामला गुरुवार को दर्ज किया है. इसमें बागुनहातु का सौरभ कुमार, सन्नी कच्छप, राहुल सिंह और विशाल शामिल है. मामला दर्ज करने के साथ-साथ पुलिस मामले की गंभीरता से जांच भी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शब्बीर हत्याकांड में बेगुनाह हैं मेरे पति
सागर की मां के बयान पर मामला दर्ज
पूरे मामले में सिदगोड़ा पुलिस ने सागर की माता कांती देवी के बयान पर चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि घटना को कैसे अंजाम दिया गया है और कौन-कौन इसमें शामिल है. सागर पूर्व में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के मामले में जेल भी जा चुका था.
14 मार्च की रात 8 बजे से था लापता
सागर सोना 14 मार्च की रात के 8 बजे से ही घर से लापता था. उसका शव तीसरे दिन 16 मार्च की दोपहर पुलिस ने नदी से बरामद किया है. सागर की मां ने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि बेटे की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. इसके बाद पुलिस की ओर से शव को खोजने का काम नदी में किया जा रहा था. शव बरामद होने के बाद पुलिस गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस में फायरिंग के आरोपी को दबोचा