जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर मोना सिंह की दुकान से सिल्की ड्रॉप मिनरल वाटर की बोतल खरीदे जाने के बाद उसके भीतर से छिपकली निकलने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. टाटानगर मंडल कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई.
पूरे प्रकरण में मुन्ना मिश्रा ने चिकित्सा पदाधिकारी को बताया कि ऐसे लापरवाह संचालक का लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ उसके मिनरल वाटर की प्लांट को भी सील किया जाना चाहिए. मुन्ना मिश्रा ने कहा कि मिनरल वाटर के नाम पर किसी की जान से खेना संज्ञेय अपराध है.
कांग्रेसी कर रहे कार्रवाई करने की मांग
पूरे मामले में टाटानगर मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा, जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव भरत सिंह ने कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कहा कि आगे से इस तरह की समस्या नहीं आए इसके लिए इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है.