जमशेदपुर : बागबेड़ा गणेश नगर का रहने वाला विजय कुमार उर्फ मोनू को गुरुवार की सुबह 9 बजे के आस-पास चार बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी थी. घटना का उद्भेदन उसके घर में लगा सीसीटीवी कैमरा और डीबीआर ही खोलेगा. पुलिस उसके मकान से डीबीआर लेकर गई है और खंगालने का काम कर रही है. इसके बाद पुलिस मामले का समय पर ही उद्भेदन कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में अखिलेश गैंग के मौनू को गोली मारी
सिटी एसपी को लगाया गया
घटना के बाद एसएसपी किशोर कौशल की ओर से सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत को पूरे मामले में लगाया गया है. सिटी एसपी ने घटनास्थल को देखा और सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रहे हैं.
