जमशेदपुर : शहर में चलने वाले वाहन जांच अभियान को बंद कर इस अभियान को सीसीटीवी कैमरे की जद में चलाने की मांग दोपहिया वाहन चालक संघ की ओर से की गई है. इसको लेकर आज जिले के डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया है. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि ट्रैफिक पुलसि की ओर से चेकिंग अभियान चलाए जाने से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है. समय बदल रहा है अब कैमरा के माध्यम से अभियान चलाकर चालान घर पर भेजकर पहल की जा सकती है.
क्या दिया गया है सुझाव
हेलमेट चेकिंग अभियान को बंद कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चालान काटकर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था करने, चालान की राशि में बढ़ोतरी की बजाय कटौती करने, चालान के साथ जिस कारण चालान कटा है जैसे इंश्योरेंस, पोल्युशन, हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस आदि को भी तुरंत पैसे लेकर बनवाने का भी काम करने, चेकिंग अभियान शहर में हो रहे अपराध को रोकने के लिए शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक लगाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर करवाई करने, हर चौक और मुख्य मार्ग पर कैमरा लगाने की मांगें शामिल हैं.
इन्होंने किया है हस्ताक्षर
संघ के संस्थापक सागर तिवारी, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, धर्मबीर महतो, विवेक झा, दिलीप, सूरज, विशाल ढोके, राकेश चौरसिया, प्रदीप सिंह, रामेश्वर चौधरी, राकेश पांडेय आदि ने हस्ताक्षर किया है.