जमशेदपुर : सुंदरनगर के खुकराडीह गांव के लोगों ने सोमवार को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कुछ अलग तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान नगर कीर्तन कर इस उत्सव को मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नेता बिमल बैठा मौजूद थे.
नगर कीर्तन कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय दास, मनोज दास, लखीदास, संजीव दास, अशोक दास, मानिक दास, कृष्ण दास, दिलीप दास, कार्तिक दास, प्रशांत कारक रविदास, पल्लव दास, समीर दास, सुधांशु दास, ठाकुर दास, गोपी दास, कोकील दास, नोगेन दास विश्वनाथ महतो, ललन प्रसाद, जगदीश महतो के अलावा महिलाएं भी शामिल थी.