Jamshedpur : घाटशिला अनुमंडल स्थित मुसाबनी एक नंबर स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन, द्वितीय वाहिनी मुख्यालय में “13 वां स्थापना दिवस समारोह-2021” का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) की अपर पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा एवं मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 193 बटालियन के कमान्डेंट, एसएसपी तामिल वाणन, ग्रामीण एसपी नाथूराम मीना, आईआरबीटू के कमान्डेंट संजीव रंजन सिंह, घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक, डीएसपी कुलदीप टोपो आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान आने वाले अतिथियों का स्वागत किया गया। आईआरबी मुख्यालय के मैदान में जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत किया। इसके बाद शहीद स्मारक पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण भी किया। समरोह में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य-संगीत का आयोजन किया गया था जिसका अतिथियों एवं सभी जवानों ने भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम के बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी जवानों का हसौला बढ़ाते हुए उनका हाल-चाल जाना। मौके पर मुख्य अतिथि जैप की अपर पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा ने समारोह के आयोजन को सफल बताते हुए जवानो को हौसला बढाते हुए कहा कि कठिनाइयों का सामना करना ही पुलिस का कर्तव्य है। आईआरबी-2 के जवानों का नक्सल अभियान में काफी अहम योगदान रहा है, इन्ही जवानों के प्रयास से क्षेत्र में नक्सल गतिविधि पर अंकुश लग सका है।