जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के कार्यालय में शुक्रवार सुबह सेंट्रल ऑडिट की टीम अचानक आ पहुंची. इससे कार्यालय में हड़कंप मच गया. सुबह 12 बजे से देर शाम तक टीम के पदाधिकारी कार्यालय की खाता बही की जांच में लगे हुए थे. जेएनएसी कार्यालय में इसे लेकर दिनभर चर्चा रही कि सेंट्रल ऑडिट की टीम जांच करने आई है. बताया जाता है कि 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग नहीं हुआ है और नई राशि जेएनएसी को मिलने को है. ऐसे में नई फंड को आवंटित होने से रोकना पड़ा है. टीम यहां यह टोह ले रही है कि राशि का उपयोग क्यों नहीं हो पाया. बता दें कि केंद्र सरकार की यह योजना बेरोजगारी को दूर करने के लिए है, लेकिन यहां छोटे स्तर पर काम ना कराकर बड़े काम का टेंडर करोड़ों में निकाल दिया जाता है, जिस कारण फंड का ससमय उपयोग नहीं हो पाया. ऐसे कई अनियमितताएं हैं जिनकी टीम सर्वे कर रही है. इस मामले में स्पेशल ऑफिसर संजय कुमार से बात की गई. उन्होंने अधिक सवालों का जवाब न देते हुए इतना कहा कि यह विभाग का रूटिंग वर्क है. टीडीएस आदि की जांच हो रही है.
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पहुंचे. सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स के दो अधिकारी कार्यालय में घुसे और सर्वे कर रहे हैं. अधिकारियों को देख कार्यालय कर्मियों में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया.