जमशेदपुर : केंद्रीय श्रम संगठनों ने बुधवार को बिष्टूपुर जीपीओ पार्क में कोल्हान संयोजक राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान मौके पर प्र्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में राकेश्वर पांडेय ने कहा कि इसके बाद लगातार तीन दिनों तक भूख हड़ताल करके तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएगी।
यह है मांगें
3 फरवरी 2021 को सभी श्रम संहिताओं को रद्द करने, तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण रोकने, गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देने, संबंधी मांगें शामिल हैं।
प्रदर्शन में ये संगठन हुए थे शामिल
प्रदर्शन कार्यक्रम में इंटर, एआइटीयूसी, सीटू, एक्टू, बैंक, बीमा, अराजपत्रित कर्मचारी, रेलवे डाक, फार्मा आदि के कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान किसान विरोधी कानूनों की प्रतियों को भी जलाया गया।