जमशेदपुर : केंद्रीय सरहूल पूजा समिति जमशेदपुर की ओर से इस साल सरहूल पर्व पर झांकी नहीं निकालने का ऐलान किया गया है। सरहूल पूजा समिति के जिलाध्यक्ष राकेश उरांव ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समिति की ओर से इस पर्व पर झांकी नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। पारंपरिक तरीके से जाहेरथान में पूजा-पाठ की जाएगी। आदिवासी समाज प्रकृति के साधक होते हैं। इस वैश्विक आपदा से प्रकृति ही हमें निजात दिलाएगी। सरकारी गाइड-लाइन के अनुसार इस साल ना कोई सभा होना है, ना कोई जुलूस निकालना है। ऐसे में आदिवासी समाज भी सरहुल पर कोई झांकी नहीं निकालेगा। उन्होंने जिले के लोगों को सरहूल पर्व की बधाइयां देते हुए घरों में रहकर ही इस पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाने और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की ।