जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद को लेकर होने वाले आगामी चुनाव में जमशेदपुर की सिख राजनीति में बड़ा
उलटफेर दिखने लगा है.
इसके साथ ही चुनाव भी दिलचस्प मोड़ में होगा. दरअसल, मंगलवार को प्रधान पद के लिए साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान रहे और
सीजीपीसी के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने भी नामांकन पत्र खरीदा है.
उनके समर्थकों ने सीजीपीसी के दफ़्तर में चुनाव कराने वाली पांच मेंबरी कमेटी के प्रतिनिधियों से पर्चा लिया.
जहां 31 सौ रूपये सिक्योरिटी मनी भी जमा कराई. मंटू को चुनाव लड़ने के लिए सीतारामडेरा बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा कमेटी ने अपना
समर्थन दिया और सदस्यता प्रदान की. पर्चा खरीदने के पूर्व गुरुद्वारा में गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया.
उनके समर्थकों ने भी फूल मालाओं से लादकर कर उनकी जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया.
इसी के साथ ही मंटू ने चुनावी पारी के पत्ते खोल दिए और विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों से समर्थन मांगने निकलेंगे.
मंटू जमशेदपुर चैम्बर के अध्यक्ष भी हैं. अपने नेकदिल और मृदुभाषि स्वाभाव से व्यापारियों के दिल में जगह बनाई हुई है.
साकची गुरुद्वारा में प्रधानगी के कार्यकाल के समय भी उन्होंने अच्छी छाप बनाई है.
हर साल गुरु नानक सेवा दल के बैनर तले वे दिसंबर माह में नए वर्ष के अवसर पर सिख संगत खासकर युवाओं को विशाल कीर्तन
दरबार सजाकर गुरु घर से जोड़ने की सेवा बाखूबी निभाते आये हैं, ताकि युवा वर्ग पबों में ना जाकर गुरु की गोद में अपने बेहतर भविष्य
की कल्पना करें. यहां भी बताना जरुरी होगा कि साकची में प्रधान रहते हुए भी वह सीजीपीसी प्रधान पद की पारी खेलने की तैयारी में थे.
सिख राजनीति की बात करें तो सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे से मतभेद होने के बाद मंटू पीछे हो गए थे. तब वे शैलेद्र सिंह
के गुट में जुड़ गए. साकची का चुनाव हारने के बाद शैलेद्र सिंह मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह को सीजीपीसी चुनाव के लिए
तैयार करने में अपनी चाणक्य नीति चलने लगे. अब मंटू की दावेदारी सामने आने पर शैलेद्र सिंह किसके साथ रहते हैं यह तो देखने वाली
बात है ही क्योंकि मंटू और शैलेद्र के सम्बन्ध भी बहुत पुराने और गहरे रहे हैं. ऐसे में सिख राजनीति में उथल पुथल के साथ ही चुनाव भी
रोमांचक होता नजर आ रहा है. बहरहाल, अब तक सीजीपीसी चुनाव को लेकर तीन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. सोमवार को
भगवान सिंह और मुखे की टीम के नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह ने पर्चा लिया था. 25 नवंबर तक नामांकन पत्र बिक्री होने हैं,
जबकि 26 नवंबर को नामांकन पत्र जमा लिए जायेंगे. उसके बाद आगे की प्रक्रिया की तिथि की घोषणा होगी.