जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के उम्मीदवार सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न गुरुद्वारों के प्रधानों का कदमा गुरुद्वारा में जुटान हुआ. यहां गुरुद्वारा कमेटी से सीजीपीसी चुनाव से संबंधित विचार विमर्श किये गये. सभी गुरुद्वारों के प्रधानों ने अपने विचार रखे. झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने महत्वपूर्ण सुझाव और विचार दिए. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के उम्मीदवार सरदार भगवान सिंह ने कदमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से समर्थन मांगा तो कमेटी ने खुला समर्थन किया कि कमेटी की जितनी भी वोट हैं. वह सभी आपको ही पड़ेगी. गुरुद्वारा के ट्रस्टी ताजवीर सिंह कलसी ने समूह संगत का धन्यवाद किया.
ये थे उपस्थितः
टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान साहब सरदार गुरमीत सिंह तोते, दमनप्रीत सिंह, कीताडीह गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, गुरमेल सिंह, बारीडीह कुलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, कुलदीप सिंह ज्ञानी, सरजामदा गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह, बर्मामाइंस से जोगा सिंह, हरभजन सिंह, मनीफिट गुरुद्वारा से तरसेम सिंह, सन्नी सिंह, बिरसानगर से रौशन सिंह, टोइलाडुगरी से कुलदीप सिंह बुग्गे, हरदीप सिंह, दलजीत सिंह काले, टिनप्लेट से सुरजीत सिंह खुशीपुर, साकची से प्रधान निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, शमशेर सिंह, जोगी सिंह, सतेंद्र सिंह रोमी, बागबेड़ा से प्रधान महेंद्र सिंह, बलकार सिंह, होमपाइप दलबीर सिंह, गुरनाम सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला, सुंदरनगर से हरशरण सिंह, परसुडीह रणजीत सिंह मठारू, गोलपहाड़ी के लखविंदर सिंह, सरजामदा से रविंद्र सिंह, कदमा गुरुद्वारा साहिब के ट्रस्टी राजवीर सिंह कलसी, प्रधान बलदेव सिंह, सुखविंदर सिंह आदि मौजूद थे.