जमशेदपुर।
कोल्हान के सिखों की सर्वोच्च धार्मिक बार्डी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में सोमवार को साकची स्थित सीजीपीसी के दफ्तर से प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों ने पर्चा (नामांकन पत्र ) खरीदा. नामांकन पत्र लेने वालों में नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह बोझा और मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह हैं. दोनों उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ दोपहर में सीजीपीसी कार्यालय पहुंचे और तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहेब से गठित पांच मेंबरी कमेटी के सदस्यों के समक्ष उम्मीदवारी पेश करते हुए नामांकन पत्र खरीदा. उन्होंने 31 सौ रुपया नामांकन शुल्क भी जमा किया. पांच मेंबरी कमेटी के प्रतिनिधि क्रमशः नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, तारा सिंह गिल और दलजीत सिंह दल्ली ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की 25 नवंबर तक दोपहर 1 से 3 बजे तक इच्छुक उम्मीदवार पर्चा ले सकते हैं. 26 नवंबर को नामांकन पत्र जमा लिए जायेंगे और उसके बाद आगे की चुनावी प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी. पांच मेंबरी कमेटी के सदस्यों ने अपील की है की 25 नवंबर तक गुरुद्वारा कमेटियां अपना अपना मेंबरशिप चंदा भी जमा करवा दें, तांकि वोटरलिस्ट भी समय से तैयार की जा सके. उन्होंने कहा की कुछ लोग वोटरलिस्ट को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. यह काम पांच मेंबरी कमेटी का है. समय आने पर वोटरलिस्ट तैयार कर दी जाएगी.