जमशेदपुर।
सीजीपीसी चुनाव की सरगर्मी के बीच जेम्को आजादबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान जगदीश सिंह जग्गा ने रविवार को एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा की प्रधान पद के चारों उम्मीदवार आपसी एकता का परिचय दें और आपस में मिलकर चुनाव में सर्वसम्मति बनायें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जमशेदपुर में सिख समाज अन्य धर्मों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले दिनों हुई घटना को लेकर शर्मिंदगी महसूस कर रहा है. अगर, ऐसे समय में सीजीपीसी चुनाव में सर्वसम्मति बनती है तो उससे समाज में अच्छा मैसेज जायेगा. जग्गा ने घोषणा की कि अगर ऐसा होता है तो वह अपनी ओर से सीजीपीसी की फंड में 11 हजार मेडिकल और 11 हजार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सेवा देंगे और उन्हें उम्मीद है की अब तक के प्रधानों के कार्यकाल में जो समाज हित में नहीं हुआ वह आपसी एकता होने से होगा. समझौता होने पर चाहे कोई भी प्रधान बनता है शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र वाहेगुरु की कृपा से अपने कदम आगे बढ़ेंगे और समाज एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.