जमशेदपुर।
कोल्हान के सिखों की सर्वोच्च धार्मिक बार्डी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद की डुगडुगी गुरुवार को बज चुकी है.
तख्त श्री पटना साहिब के निर्देश पर मुखे ने सभी गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान/महासचिवों को एक पत्र जारी करते हुए कहा कि तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना साहिब से हुए हुक्म के अनुसार उन्हें सीजीपीसी चुनाव कराने का आदेश हुआ है.
ऐसे में सभी से अपील की जाती है कि अपने अपने गुरुद्वारा साहिब के मेंबरों की लिस्ट एवं मेंबर शिप चंदा आगामी 6 नवंबर तक जमा करा दिया जाए.
मुखे ने जारी पत्र में आगे कहा है कि 6 नवंबर के बाद मेंबर शिप लिस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी और 6 नवंबर तक आई लिस्ट के अनुसार ही 13 नवंबर की सुबह 11 बजे सीजीपीसी के दफ्तर में संविधान अनुसार जनरल बार्डी की मीटिंग आहूत की गई है.
इस जनरल बार्डी की मीटिंग में लिस्ट अनुसार ही मेंबर शामिल होंगे.
साथ ही इसी लिस्ट के अनुसार सीजीपीसी का चुनाव होगा.
उन्होंने फिर कहा है कि 6 नवंबर के बाद लिस्ट में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं होगा.
मुखे ने चुनावी प्रक्रिया से संबंधित कार्रवाई से तख्त साहिब को भी अवगत कराते हुए उन्हें गुरुद्वारा कमेटियों को जारी किए गए पत्र की कॉपी भेज दी है.