जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा ने सीजीपीसी के होने वाले चुनाव में ब्रेक लगाने की बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के द्वारा गठित पांच सदस्यीय चुनाव कमेटी से अपील की है कि तख्त साहिब के निर्देशानुसार ही चुनाव करवाने का काम करें. निर्देश में अंकित है कि सीजीपीसी के संविधान के अनुसार ही चुनाव करवाएं. भोमा ने कहा कि अभी तक कुछ गुरुद्वारों और सीजीपीसी की सहयोगी संस्थाओं के चुनाव नहीं हुए हैं और इसी कारण से आपके पास उन गुरद्वारा कमेटियों के वोटरों की डबल लिस्ट आई हुई है. भोमा ने समिति के पास निवेदन किया है कि चुनाव की प्रक्रिया को पुनः आरम्भ करें और सभी गुरद्वारों और सहयोगी संस्थाओं का निष्पक्ष चुनाव करवाया जाये और फिर सीजीपीसी का चुनाव कराकर पूरे कोल्हान की सिख संगत में शांति और एकता कायम रखने की कृपा करें. इससे दोबारा यहां की सिख संगत को एक विश्वसनीय और योग्य प्रधान मिलेगा और दोबारा फिर से दूसरे समाज के लोग भी प्रधान को सम्मानजनक दृष्टि से देखेंगे.