जमशेदपुर।
कोल्हान के सिखों की सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनावी हलचल में सोमवार रात नया मोड़ तब आया, जब चुनाव संचालन समिति के सदस्य दलजीत सिंह दल्ली को एक महिला ने फोन कर गुरमुख सिंह मुखे की तर्ज पर फंसाने की फोन पर धमकी. इसके बाद भुक्तभोगी दल्ली के साथ सिख समाज के लोग गोलमुरी थाना पहुंचे और घटनाक्रम की लिखित शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दल्ली को फोन आने वाले नंबर पर पुलिस ने फोन किया, तो सामने से महिला ने बताया कि वह साकची में सिख प्रतिनिधियों के साथ बैठी है. इस घटना के बाद सिख राजनीति में भी खलबली मच गई है. दल्ली सीजीपीसी के पूर्व प्रधान मुखे के पक्के समर्थक माने जाते हैं. फिलवक्त तख्त साहेब के आदेश पर दल्ली सीजीपीसी का चुनाव करा रहे हैं.
मुखे पर केस करने वाली महिला ने किया फोन : दल्ली
टेल्को मनीफिट निवासी दल्ली ने बताया की शाम करीब पौने सात बजे घर जाते वक्त इवनिंग क्लब के आगे बॉउंड्री वॉल देख रहे थे. तभी उनके मोबाइल पर 9798234072 से महिला ने फोन कर धमकी दी. दल्ली ने बताया की फोन करने वाली महिला ने खुद को रेखा देवी बताया और कहा कि मुखे का साथ दे रहे हैं. आपको भी उसकी तरह फंसा देंगे. आप हमें नहीं जानते. दल्ली ने बताया कि लाख समझाने के बावजूद वह धमकी देती रही. दल्ली ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए स्वयं और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.