जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह अपनी टीम के साथ गुरुद्वारा साहब जुगसलाई स्टेशन रोड पहुंचे. यहां सीजीपीसी की ओर से स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्रपाल सिंह भाटिया एवं महासचिव कमलजीत सिंह को सर्वसम्मति से चुने जाने पर शॉल एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं, सीजीपीसी का प्रधान बनने के बाद पहली बार भगवान सिंह एवं टीम स्टेशन रोड गुरुद्वारा पहुंची थी. इस कारण गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान महेंद्रपाल सिंह, मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह एवं महासचिव कमलजीत सिंह ने भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सीनियर मीत प्रधान नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, महासचिव अमरजीत सिंह, हरविंदर सिंह पप्पू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखवंत सिंह, जसपाल सिंह को सरोपा भेंट कर कर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें :
नगर कीर्तन के बाद साकची गुरुद्वारा में बंटेगा गुरु का अटूट लंगर
भगवान सिंह ने अपने संबोधन में स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी द्वारा धार्मिक क्षेत्र में किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए एवं सर्वसम्मति से प्रधान चुनने के लिए समूह साथ संगत की भूरी भूरी प्रशंसा की. चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने समूह साध संगत से सिंह जर्नल जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300 वीं शताब्दी एवं सिंह साहब अकाली फूला सिंह की 200 वीं शताब्दी को समर्पित 7 मई को टिनप्लेट गुरुद्वारा से शाम 4:00 बजे निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने की अपील की. उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन टिनप्लेट गुरुद्वारा से 4:00 बजे प्रारंभ होने के बाद गोलमुरी चौक होते हुए ऑडी टाटा स्कूल के सामने से हावड़ा ब्रिज होते हुए 7:00 बजे साकची गुरुद्वारा में जाकर समाप्त होगा. उसके बाद साकची गुरुद्वारा मैदान में गुरु का अटूट लंगर का प्रबंध भी किया गया है.
ये भी थे मौजूद
इस मौके पर विशेष रुप से मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह भाटिया, बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, रविंदर सिंह भाटिया, दविंदर सिंह राजा, परमजीत सिंह, हरविंदर सिंह, सतपाल सिंह राजू, हरजीत सिंह टिप्पू, रघुवीर सिंह मुखिया, जरनैल सिंह, अमृतपाल सिंह, चंचल सिंह, महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल एवं स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :