जमशेदपुर।
कोल्हान के सिखों की शीर्ष धार्मिक बार्डी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद के होने वाले चुनाव की हलचल तेज है.
अब तक विपीक्षी खेमे की ओर से प्रधान पद के लिए मानगो के प्रधान भगवान सिंह का नाम ही सिख समाज में सार्वजनिक था और वे लंबे समय से इसकी तैयारियों में भी लगे हैं.
इसी बीच चुनावी सरगर्मी के बीच सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष सह नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह बोझा खुलकर सामने आ गए हैं.
सोमवार को उन्होंने चुनावी रणनीति बनाने के बाद प्रधान का चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
उसके बाद जहां चुनावी सरगर्मी और बढ़ गई है. वहीं, सिखों की एक विशेष जाति के उम्मीदवार के रूप में सामने आने के बाद विपक्षी खेमे में भी हलचल मच गई है.
प्रधान महेंद्र सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि वे चुनावी प्रक्रिया शुरु होने पर प्रधान पद के लिए नामांकन करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा कि चुनाव में उन्हें विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों का समर्थन प्राप्त है और जमशेदपुर की साध संगत भी उन्हें सहयोग करेगी.
अगर वे चुनाव जीतते हैं तो वे सिख समाज के लिए बहुत कुछ करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधान बनने के बाद उनकी क्या प्राथमिकता होगी इसका खुलासा वे समय पर करेंगे.
मालूम हो कि सीजीपीसी चुनाव के इतिहास में इस बार जमशेदपुर सिख समाज में इन दिनों पहली बार काफी उथल पुथल चल रही है. महेंद्र सिंह मौजूदा सीजीपीसी में कई बार कार्यकारी प्रधान की भूमिका भी अदा कर चुके हैं. चुनाव को लेकर अब तक समाज में जो चर्चा का माहौल है उसके अनुसार साकची के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू भी प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारियों में हैं, हालांकि उनकी ओर से अब तक इस बाबत पत्ता नहीं खोला गया है और ना ही उन्होंने घोषणा की है. ऐसे में अगर वे चुनाव लड़ते हैं तो मैदान में तीन उम्मीदवार होंगे.