जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में चल रहे विवाद के बीच मंगलवार को जमशेदपुर के लगभग सभी सिख नेता पटना के लिए कूच कर चुके हैं. इसमें दोनों धड़ों के लोग शामिल हैं. बुधवार सुबह तक सभी पटना पहुंचेंगे और वहां बचे एक दिन में जोड़ तोड़ का खेल चलेगा. ऐसे में जमशेदपुर की सिख राजनीति का केंद्र बिंदु अब पटना हो चुका है और सभी की नजरें वहीं टिकी हुई हैं. सिख संगत भी यह जानने के लिए उतावली है कि 20 को क्या फैसला आएगा. कौन बाजी मारेगा और किसको शिक्सत मिलेगी. पटना तख्त साहिब में बिल्ला और मुखे पर फैसला होना है. इसके बाद ही नगर कीर्तन निकाले जाने का विवाद खत्म होगा. पटना साहिब में महासचिव इंदरजीत सिंह है. इस वक्त बिल्ला, भगवान सिंह, शैलेंद्र सिंह सभी उन्हीं के पाले में बने हुए है ऐसा माना जाता है. मुखे को भी कमजोर मानना गलत होगा. क्योंकि पिछले दिनों पांच सदस्यीय कमेटी को 20 तक भंग कराने का पत्र निकालने में मुखे तब कामयाब हुए थे, जब वहां इंदरजीत सिंह है. बहरहाल, दोनों गुट पटना में अपनी योजना को सफल बनाने में जुट गए हैं. कुछ बचे लोग बुधवार को भी निकलेंगे.