जमशेदपुर : आगामी रविवार को साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) कार्यालय में पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य जरुरी सरकारी दस्तावेजों में त्रुटि सुधार व अद्यतीकरण के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया जायेगा. सीजीपीसी जनसुविधा हेतु गैर सरकारी संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन (एनएसएफ) के सहयोग से शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक करेगी. शिविर सम्बन्धी जानकारी देते हुए सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया की रविवार को जमशेदपुर के नागरिक एक छत के नीचे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आधार के साथ पैन लिंक करना, त्रुटि सुधार और अद्यतीकरण जैसी सेवा का लाभ ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : नक्सलियों ने की गोली मारकर अपने ही साथी की हत्या
एक छत के नीचे में मिलेगी सुविधा
भगवान सिंह का कहना है कि सभी समुदाय के लोग इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने दस्तावेजों को संशोधन व अद्यतन करवा सकते हैं. उन्होंने कहा सुखवंत सिंह सुक्खू को कार्य संपादन के लिए अधिकृत किया गया है. साथ ही साथ पूरी सीजीपीसी की टीम सहायता के लिए मौजूद रहेगी. वहीं, नाम्या स्माईल फाउंडेशन से सिमरन भोगल भी कार्यक्रम को कोर्डिनेट करेगी. वह भी इसे लेकर प्रचार प्रसार कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लॉ कॉलेज की समस्याओं से कुलपति को कराया अवगत