जमशेदपुर : पुलिस टीम को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में बंधन बैंक के कर्मियों से घटित लूट की घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस के हाथ अंतरर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्य लगे हैं. रविवार को मुसाबनी थाना में ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायात ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि विगत 13 फरवरी को डुमरिया थाना क्षेत्र के दामड़ी में चार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर बंधन बैंक के दो कलेक्शन एजेंट से करीब 51 हजार रूपये नगद लूट लिये थे. इस घटना के उदभेदन के लिए मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी. उक्त टीम द्वारा प्रोफेशनल तरीके से इन छह अपराधियों को अपने कब्जे में किस तरह से लिया गया इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विशेष टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए मानवीय आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस काण्ड का उदभेदन कर लूट कारित करनेवाले 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ है कि पकड़े गये सभी अपराधकर्मियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : टोल ब्रिज से युवक ने लगाई छलांग, शव निकालने में जुटी पुलिस
बबलू और काना है गिरोह के सरगना
ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायात ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद गुलजार उर्फ बबलू एवं मोहम्मद फिरोज उर्फ काना फिरोज है. इस गिरोह के अन्य दो सदस्य अजय शर्मा एवं विकास सिंह द्वारा रेकी की जाती है, जिसके आधार पर इस गिरोह के अन्य अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था.
इन घटनाओं का हुआ खुलासा
इन लोगों की गिरफ्तारी से डुमरिया थाना क्षेत्र के डामडीह में घटित लूट की घटना के अलावा
24 मार्च को घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलपाल में बंधन बैंक के कलेक्शन एजेन्ट से 78000/- रूपये लूट की घटना.
10 अप्रैल को चाईबासा सदर थानान्तर्गत गरीब कॉलोनी के पास बंधन बैंक के कलेक्शन एजेन्ट से करीब 53000/- रूपये लूट की घटना.
10 मार्च को राजनगर थानान्तर्गत बंधन बैंक के कलेक्शन एजेन्ट से करीब 68000/- रूपये लूट की घटना.
बिहार से लाये हथियारों का लूट में करते थे इस्तेमाल
ग्रामीण एसपी के मुताबिक मोहम्मद बबलु उर्फ गुलजार पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिला में करीब 25 वर्षों से लूट-डकैती की घटना को अंजाम देने में सक्रिय था तथा इसका अन्य कई गिरोहों के अपराधकर्मियों से भी संपर्क है. लूट-डकैती की घटना अंजाम देने के लिए इनके द्वारा बिहार राज्य के बेगुसराय, मुंगेर इत्यादि स्थानों से हथियार लाया जाता है.
गिरिडीह में पुलिस वर्दी पहन 20 लाख की लूट की
उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल 2021 को मोहम्मद बबलु उर्फ गुलजार द्वारा अन्य अपराधकर्मियों के साथ मिलकर गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में पुसिल की वर्दी पहनकर एक आभूषण व्यवसायी से बीस लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस मामले में वर्तमान में गिरफ्तारी के उपरान्त जमानत पर मुक्त हैं.
ओढ़िसा में जब एसआईटी ने था दबोचा
इन लोगों ने स्वीकार किया कि मोहम्मद बबलु उर्फ गुलजार अपने साथी अपराधकर्मी मोहम्मद फिरोज उर्फ काना फिरोज, विकास सिंह और अजय शर्मा के साथ उड़ीसा राज्य के बॉम्बे चौकी के पास एक आभूषण व्यवसायी को लूटने के लिए रेकी करने गये थे तथा लौटने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिये गये. ग्रामीण एसपी ने दावा किया कि उक्त गिरोह की गिरफ्तारी से निःसंदेह जमशेदपुर एवं आस-पास के जिलान्तर्गत विभिन्न बैंकों के कलेक्शन एजेन्ट से लूट की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
मो० बबलू उर्फ गुलजार, मो० फिरोज उर्फ काना, कलीम खान उर्फ सोनू खान उर्फ लादेन उर्फ आमिर उर्फ सौकत उर्फ सत्तू, अब्दूल कयूम , विकास सिंह उर्फ सोनू, अजय कुमार शर्मा शामिल हैं. सभी को रविवार को जेल भेज दिया गया है.
टीम में ये थे शामिल
चन्द्रशेखर आजाद, पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी, मनोज कुमार मल्लिक, पुलिस निरीक्षक, मुसाबनी अंचल, संजीवन उरांव, थाना प्रभारी, डुमरिया, संजीव कुमार झा, थाना प्रभारी, जादुगोड़ा, संतन कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, बहरागोड़ा, परवेज आलम, थाना प्रभारी, गुड़ाबन्दा, विनोद टुडु, थाना प्रभारी, पोटका, अंचित कुमार, थाना प्रभारी, मुसाबनी, नवीन कुमार, डुमरिया थाना, रौशन कुमार, डुमरिया थाना, अरविन्द कुमार, गुड़ाबन्दा थाना, जुगेश कुमार, पोटका थाना, अंकित कुमार, मुसाबनी थाना, क्षितिज कुमार सोनी, मुसाबनी थाना, सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : सेहरा बंधने के पहले ही चाचा-चाची ने कर दी हत्या