जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे टेशन से शनिवार की सुबह ठीक 8.15 बजे टाटा-आरा सुपरफास्ट ट्रेन अभी खुली ही थी कि ट्रेन की चेन पुलिंग किसी यात्री ने कर दी गई. इसके बाद ट्रेन रूक गई. आरपीएफ जवान चेन पुलिस की कोच को खोजते हुए कोच नंबर एम वन में पहुंचे. यहां पर महिला आरपीएफ जवानों को भी देखा गया.
चेन पुलिंग किए जाने के कारण ट्रेन को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 8 मिनट तक ही खड़ी की गई थी. इस ट्रेन के रवाना नहीं होने के कारण टाटा-ईतवारी ट्रेन को भी प्लेटफार्म पर प्लेस करने में विलंब हुई. यह ट्रेन 8.40 बजे की बजाए सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई.
यात्रियों की लग गई थी भीड़
चेन पुलिंग की घटना के बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों की भीड़ लग गई थी. वैक्यूम से हवा निकलने के बाद कोच के यात्री भी बाहर निकल गए थे. आखिर किस कारण से चेन पुलिंग की गई थी इसका खुलासा नहीं हुआ था.