जमशेदपुर : चैता महोत्सव के अवसर पर एक भव्य आयोजन शंकोसाई राम नगर रोड नंबर 1 में किया गया. इस अवसर पर लोक कलाकारों ने चैता लोक गीत की प्रस्तुति दी. आयोजन की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. चैता महोत्सव एक पारंपरिक अवसर है जो प्रकृति की सुंदरता और जीवन की नई शुरुआत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है.
जीवन की नई शुरुआत का जश्न
कार्यक्रम के आयोजक राजू नेता ने कहा चैता महोत्सव हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अवसर है. हमें प्रकृति की सुंदरता और जीवन की नई शुरुआत का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है. लोक कलाकारों की प्रस्तुति और ग्रामीणों की भागीदारी का स्वागत करते हैं. कार्यक्रम रात के 9 बजे से लेकर रात के 2 बजे तक चला. बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.