जमशेदपुर : आपदा की घड़ी से कैसे निबटा जाए. इसको लेकर रेलवे सिविल डिफेंस की ओर से चक्रधरपुर मंडल के 560 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें 500 रेल कर्मचारी सिर्फ टाटानगर के ही शामिल हैं. सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने टाटानगर में विभिन्न विभागों के 500 से ज्यादा कर्मचारियों को आपदा राहत कार्य का प्रशिक्षण दिया.
मॉकड्रील कर किया गया पारंगत
सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार का कहना है कि इंजीनियरिंग विभाग के 40 रेल कर्मचारी, इलेक्ट्रिक लोको शेड 120 रेल कर्मचारी, केंद्रीय कर्षण के 70 रेल कर्मचारी, कैरेज एंड वैगन विभाग 130 रेल कर्मचारी और इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर के 200 रेल कर्मचारी शामिल हैं. इस बीच मॉकड्रील करके भी सभी को पारंगत करने का काम किया गया.
आग बुझान के गुर सिखाए
इस बीच आग बुझाने, जख्मी का प्राथमिक उपचार करने, सांप काटने से बचाव करने, सांस देने और अन्य जीवन रक्षक उपाय करने की विधि की जानकारी दी गई.