जमशेदपुर : जमशेदपुर चैंबर ऑफ कामर्स की ओर से मानगो के पोद्दार भवन में होल्डिंग टैक्स जमा करने, ट्रेड लाइसेंस बनवाने, बिजली, पानी आदि का बिल जमा करने संबंधी समस्याओं को लेकर मंगलवार को कैंप लगाया गया। कैंप के बारे में गणेश शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से कैंप लगाया गया है। कैंप के माध्यम से तत्काल काम हो रहा है। कैंप का लाभ उठाने के लिए मानगो और इसके आस-पास के ईलाके के लोग भी पहुंचे हुए हैं। यहां पर नया ट्रेड लाइसेंस बनाने का भी काम किया जा रहा है। सभी उपभोक्ताओं का काम बारी-बारी किया जा रहा है। कैंप के माध्यम से लोगों को काफी राहत मिल रही है। मौके पर जमशेदपुर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, आकाश साव, सचिव राजेश कुमार, विवेक कुमार, शंकर पोद्दार, धर्मा प्रसाद आदि मौजूद थे।