जमशेदपुर :झारखंडके पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को लेकर जो पिछले 10 दिनों से कयास लगाए जा रहे थे ठीक वैसा ही सबकुछ सामने आया है. वे 30 अगस्त को भाजपा का दामन थाम लेंगे. वे रांची में आयोजित होने वाले एक समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे. सोमवार की बात करें तो चंपाई सोरेन दिल्ली में अमित शाह से मिले थे. इस बीच चंपाई सोरेन का पुत्र बाबूलाल सोरेन भी साथ में थे.
चंपाई और भाजपा के बीच की कडी हैं हिमंत विश्व शर्मा
चंपाई सोरेन और भाजपा के बीच की कड़ी की बात करें तो असाम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा हैं. चंपाई से गृहमंत्री की मुलाकात करवाने में उनका ही योगदान रहा है.
बेइज्जत कर उतार दिया था कुर्सी से
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन यह बात पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें सीएम की कुर्सी से बेइज्जत कर उतार दिया गया था. वे अच्छा काम कर रहे थे. पांच माह में जो काम किया उसे लोग आज भी याद करते हैं.
पुत्र के लिए भी जमीन तलाश रहे हैं चंपाई
चंपाई सोरेन अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन के लिए भी विधानसभा की जमीन तलाश रहे हैं. बाबूलाल सोरेन को घाटशिला या पोटका विधानसभा से चुनाव लड़ाने की तैयारी की गई है. इसी कारण से चंपाई सोरेन अपने पुत्र को साथ में लेकर चल रहे हैं. बाबूलाल पिछले 2 दशक से घाटशिला और पोटका में अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि लोगों का भी उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. अब देखना है कि बाबूलाल का क्या होता है.