ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को लेकर जो पिछले 10 दिनों से कयास लगाए जा रहे थे ठीक वैसा ही सबकुछ सामने आया है. वे 30 अगस्त को भाजपा का दामन थाम लेंगे. वे रांची में आयोजित होने वाले एक समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे. सोमवार की बात करें तो चंपाई सोरेन दिल्ली में अमित शाह से मिले थे. इस बीच चंपाई सोरेन का पुत्र बाबूलाल सोरेन भी साथ में थे.
इसे भी पढ़ें : 20 हजार रुपये दीजिए और अबुआ आवास योजना लीजिए, बैठक कर गांव के लोगों ने रोया दुखड़ा
चंपाई और भाजपा के बीच की कडी हैं हिमंत विश्व शर्मा
चंपाई सोरेन और भाजपा के बीच की कड़ी की बात करें तो असाम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा हैं. चंपाई से गृहमंत्री की मुलाकात करवाने में उनका ही योगदान रहा है.
