जमशेदपुर। साकची पुराना कोर्ट स्थित चंद्र मौलेश्वर महादेव कचहरी बाबा मंदिर में आगामी 31दिसम्बर को भोले नाथ का जन्मदिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्रीराम दूबे नें जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसम्बर के दिन चंद्र मौलेश्वर नाथ कचहरी बाबा खुद उक्त स्थान पर स्वयं प्रकट हुए थे । तब से ही प्रति वर्ष 31 दिसम्बर के दिन भोले बाबा का जन्मदिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से आकर श्रद्धा पूर्वक बाबा से मनते मांगते हैं , उनकी मुराद आवश्य पूरा होती है । इस वर्ष 31 दिसम्बर को बाबा का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जायेगा , जिसकी तैयारी में लोग जुटे हुए हैं । साथ ही मंदिर परिसर की रंगाई पोताई एवं चारो तरफ साफ सफाई तथा साज सज्जा का कार्य भी जोर शोर से चल रहा है, जो लगभग पूरा हो गया है । मंदिर में सुरक्षा व्यबस्था को लेकर 16 कैमरे भी लगाए गए हैं जो असमाजिक तत्वों पर खुफिया नजर रखेगी। अध्यक्ष श्री दूबे नें कहा कि इस वर्ष कचहरी बाबा मंदिर में भव्य रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा , जिसके लिए मंदिर पुजारी के अलावा बाहर से भी योग्य पंडित जी को बुलाया गया है । साथ ही संकीर्तन मंडली को भी आमंत्रित किया गया है । रामायण पाठ के पूर्णाहुति के दिन 01 जनवरी को भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा । उन्होंने रामायण पाठ एवं महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भक्त ब्रिंद से अपील किया है। मौके पर श्रीराम दूबे के साथ नवीन कुमार, आचार्य मृत्युनंजय, राजन प्रसाद, उमेश कुमार, राजेश कुमार, संजय दवेदी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे ।