जमशेदपुर : मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 16 में जमीन कारोबारी गैंगस्टर टांडा सज्जाद हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सरायकेला-सरसावां जिले के चांडिल के कुकड़ू प्रखंड का चौड़ा राजू उर्फ राजू अंसारी है. चौड़ा राजू ने इस काम के लिए अपने करीबी ईचागढ़ के कादिर को लगा रखा था. कादिर पिछले तीन दिनों से टांडा की रेकी कर रहा था. चौथे दिन झंडी मिलते ही उसने टांडा को ठिकाने लगा दिया. इसका खुलासा खुद पकड़ानेवाले शूटर संजय सरकार ने किया है.
विशाल मेगा मार्ट के पास तीन दिनों से कर रहा था रेकी
कादिर अपने 4 साथियों के साथ टांडा की रेकी पिछले 3 दिनों से विशाल मेगा मार्ट के पास कर रहा था. रोजाना की गतिविधियां वाच करने के बाद उसने चौथे दिन टांडा को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी.
गिरते-पड़ते भाग रहा था टांडा
टांडा को जब गोली मारी गई थी तब वह सड़क पर गिरते-पड़ते हुए भाग रहा था. करीब 50 मीटर तक वह दौड़ा, लेकिन उसके बाद वह धड़ाम से सड़क पर गिर गया. उसके पीछे-पीछे राहगीर भी दौड़ रहे थे और बदमाशों का पीछा कर रहे थे. एक युवक ने पत्थर भी चलाया था.
बहादुरी के कारण अपनी जान गंवा बैठा रामदेव
टाइगर जवान रामदेव महतो की बात करें तो वह काफी बहादुर था. अपनी बहादुरी के कारण ही उसने अपनी जान गंवा बैठा. घटना में उसे भी गोली लगी थी और वह शहीद हो गया.
9 जनवरी को 10 लाख रंगदारी में गया था जेल
चौड़ा राजू की बात करें तो उसे चांडिल पुलिस ने 9 जनवरी 2023 को 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में जेल भेजा था. चौड़ा के खिलाफ हत्या, रंगदारी, डकैती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
चौड़ा की गिरफ्तारी के लिए सरायकेला पुलिस ने भी कसी कमर
चौड़ा राजू की गिरफ्तारी के लिए सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस को भी लगा दिया गया है. हर हाल में चौड़ा राजू को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. शुक्रवार को टांडा और टाइगर जवान की हत्या के बाद से ही चौड़ा राजू फरार हो गया है. उसका लोकेशन तक पुलिस को नहीं मिल रही है.