जमशेदपुर।
चौरसिया परिवार जमशेदपुर द्वारा आज खालसा क्लब गोलमुरी में नाग पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस वर्ष नाग पंचमी महोत्सव के साथ साथ त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। नाग पंचमी महोत्सव में सर्वप्रथम चौरसिया परिवार के कुलदेवता नाग देवता का पूजन विधि विधान से पंडित सच्चिदानंद प्रसाद थे ।तथा यजमान के रूप में नवीन चौरसिया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना चौरसिया थी। नाग देवता को गाय का दूध धान का लावा फल फूल से पूजन किया गया तत्पश्चात दूध से उनका दुग्ध अभिषेक किया गया पूजा उपरांत सभी बंधुओं के बीच प्रसाद वितरित कर नाग पंचमी महोत्सव के लिए वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक सभा की गई इसके लिए सुव्यवस्थित मंच की व्यवस्था की गई थी ,जिस मंच का संचालन पवन कुमार ने की स्वागत भाषण श्री सुभाष चंद चौरसिया दिए एवं मंच पर मंचासीन पदाधिकारी श्री सत्येंद प्रसाद श्री दिनेश प्रसाद चुनाव पर्यवेक्षक श्री विकास कुमार रांची से आए विकास विद्यालय के संचालक श्री संजय कुमार चौरसिया डॉक्टर एसएन मेहता उपस्थित थे पिछले वित्तीय वर्ष की आय-व्यय का लेखा कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार ने प्रस्तुत की चौरसिया परिवार की गतिविधि के बारे में महासचिव श्री दिनेश प्रसाद जी ने विस्तार से बताया आगामी योजना के बारे में श्री सत्येंद्र प्रसाद जी ने गम्हरिया मैं ली गई जमीन पर मकान बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया कि इस वर्ष वहां भव्य मकान बना दिया जाएगा। रांची से आए संजय कुमार चौरसिया ने भी समाज की गतिविधि एवं राज्य में चल रहे गतिविधि के बारे में विस्तार से अपनी बातों को रखते हुए चौरसिया परिवार को एकजुट रहने का संदेश दिया एवं उन्होंने भी बताया कि एक जमीन गम्हारिया में हो गई है तो दूसरा जमशेदपुर शहर के अंदर भी होगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है और आगामी कार्यकाल के अंदर यहां भी जमीन ले लिया जाएगा उन्होंने अध्यक्ष जी को आश्वस्त किया कि आप काम करते रहिए हम लोग पूरी तरह से आपके साथ हैं एवं आप की कार्यकारिणी अभी संगठित एवं मजबूत स्थिति में है इसलिए आपके द्वारा रचित कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहेगा आप ही के कार्यकाल में पूरा भी होगा इस वर्ष चौरसिया परिवार जमशेदपुर की त्रिवार्षिक चुनाव भी होना सुनिश्चित था जिसके लिए कुल 8 पदों पर 12 प्रत्याशी का चयन होना था जिसमें 6 पदों पर 9 प्रत्याशी का चयन निर्विरोध हुआ शेष 2 पदों पर 3 प्रत्याशी का चयन गुप्त मतदान द्वारा हुआ इसके लिए मत पेटी मैं बैलट पेपर द्वारा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चौरसिया परिवार के मतदाता द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सुभाष चंद चौरसिया एवं उनकी टीम में सुरेश प्रसाद ,नरेश कुमार मंडल , ओम कांत चौरसिया , भीम मंडल, कृष्णानंद देव थे। चुनाव में पर्यवेक्षक विकास कुमार (डीजीएम टाटा मोटर्स) के देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ वोट की गिनती 1:00 से 3:00 के बीच हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर वर्तमान अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद अपने प्रतिद्वंदी संतोष कुमार चौरसिया से 53 वोट से विजय प्राप्त की एवं सह सचिव के पद पर कुमोद कुमार भगत 59 वोट से एवं राजेश कुमार 39 वोट से ध्रुव कुमार चौरसिया से विजय प्राप्त कर अपना परचम लहराया।
चुनाव परिणाम इस प्रकार है
1. अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद
2. कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौरसिया एवं आनंद चौरसिया
3. उपाध्यक्ष शंभू चौरसिया एवं प्रदीप कुमार
4. महासचिव दिनेश प्रसाद
5. सह सचिव कुमोद कुमार भगत एवं राजेश कुमार
6. कोषाध्यक्ष पवन कुमार
7. सह कोषाध्यक्ष अजय कुमार
8. संगठन सचिव मनीष कुमार एवं रुपेश कुमार चौरसिया ।
सभी विजय प्रत्याशी एवं निर्विरोध चुने गए प्रत्याशी को चुनाव अधिकारी द्वारा विजय प्रमाण पत्र सौप कर अभिनंदन किया गया एवं उन्हें शपथ दिलाई गई कि हम लोग चौरसिया परिवार के संविधान के अनुसार ही कार्य करेंगे मेरी पूरी निष्ठा चौरसिया परिवार के कल्याण में होगा।
चौरसिया परिवार जमशेदपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने परिवार के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते आ रही है जिन्होंने इस वर्ष में 80% से ऊपर हम कहां से किए इसके लिए पूर्व में सूचना दी गई थी एवं छात्र-छात्राओं ने अपना नाम नियत समय से पहले श्री पवन कुमार जी को भेज दिए थे इसके उपरांत स्कूटनी करने के बाद 8 बच्चे ऐसे पाए गए जिन्हें कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित किया गया कि उन्हें इस वर्ष प्रत्येक छात्र को एक मेमेंटो एक कलम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मेधावी छात्र छात्राओं की सूची इस प्रकार है
1. सुश्री श्रेया सुमन
2. श्री विवेक चौरसिया
3. सुश्री कुसुम कुमारी
4. सुश्री आस्था तिवारी
5. सुश्री अदिति चौरसिया
6. श्री प्रणय कुमार
7. सुश्री खुशबू कुमारी
8. सुश्री जया श्री
चौरसिया परिवार जमशेदपुर अपने अतिथि मार्गदर्शक मंडल संरक्षक मंडल का सम्मान करते आ रही है जिसके तहत इस साल 2022 में जितने भी आजीवन सदस्यता हासिल किए हैं उन सभी को चौरसिया परिवार जमशेदपुर के प्रतीक चिन्ह से सुसज्जित मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया आपको बता दें कि इस साल में 92 सदस्यों ने आजीवन सदस्यता हासिल की जोकि अभी तक के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता है। इस नाग पंचमी महोत्सव में चौरसिया परिवार जमशेदपुर द्वारा बिना लहसुन प्याज की लाजवाब दोपहर का भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसमें 500 सदस्यों ने स्वरुचि भोजन का आनंद गीत संगीत के बीच ग्रहण किया।
नाग पंचमी महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में दिनेश प्रसाद , कुमोद कुमार भगत , चंद्रकांत चौरसिया , अजय कुमार , रुपेश कुमार , अनिल कुमार तिवारी , प्रभात कुमार , संजीत प्रसाद , धर्मेंद्र कुमार तिवारी , मदन कुमार मोदी , रामविलास चौरसिया , प्रदीप कुमार श्रीमती साधना स्वरूप , आशा देवी , बबली चौरसिया , मीना देवी , बिंदु चौरसिया, मनीष कुमार , राजेश कुमार , शंभू चौरसिया , आनंद चौरसिया का अहम योगदान रहा