जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर की खासियत ही है सभी पर्व-त्योहार मिलजुलकर शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारगी के साथ मनाने की. इससे लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत भी अछूता नहीं है. इस महापर्व के मौके पर शहर ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों के घाटों को पूरी तरह से दुरूस्त कर सजाया-संवारा जाता है. जाहिर तौर पर ये छठ घाट श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, लेकिन घाट पर व्रतधारियों और श्रद्धालुओं की हर सहूलियत को देखते हुए की जानेवाली व्यवस्था की बात करें तो जुगसलाई के श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट की बात ही कुछ और रही. यहां की व्यवस्था की सबों ने जमकर सराहना की. इसमें जनप्रतिनिधि के अलावा शहर के जाने-माने लोग और प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल रहे. (नीचे भी पढ़ें)
इस घाट पर व्रतधारियों और श्रद्धालुओं को किस तरह की व्यवस्था उपलब्ध होनेवाली है, इससे सभी उसी दौरान अवगत हो गए थे जब इस छठ घाट का उद्घाटन हुआ था. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, धालभूम के अनुमंडलाधिकारी पीयूष सिन्हा, विशेष पदाधिकारी मोटाय बानरा, पुलिस उपाधीक्षक आरती कुजूर थाना प्रभारी कुणाल कुमार सहित क्षेत्र के समाजसेवी मौजूद रहे. सबों ने अपने संबोधन में यहां की व्यवस्था की जमकर सराहना की. खास बात यह रही कि इस घाट पर संध्याकालीन अर्ध्य के दौरान विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच देखने की भी व्यवस्था की गई थी. वहीं, घाट पर आने वाले हर खास और आम लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा. (नीचे भी पढ़ें)
इस तरह की रही व्यवस्था
इसके अलावा यहां व्रतधारियों की सुविधा के लिए समिति के द्वारा घाट आनेवाले रास्तों पर नदी तक साफ-सफाई के साथ कॉरपेट बिछाई गई. वहीं नदी घाट पर पचीस हाई मास्ट लाइट लगा. साथ ही, व्रतधारियों के लिए 24 चेंजिग रूम बनाये गए और समिति द्वारा उनके लिए निशुल्क गाय का दूध, अगरबत्ती, गंगा जल, आम का दातून, पीने का पानी की व्यवस्था की गई थी. इतना ही नहीं, सुबह के अर्ध्य के बाद व्रतधरियों के लिए श्याम रंगीलो, बासुकीनाथ कांवरिया मंडली, सारस्वत परिवार, रानी सती समिति श्री ब्रह्माकुमारी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से चाय, कॉफी, हलुआ, चना, पकौड़ी, खीर, बिस्कुट एवं पीने के पानी की व्यवस्था समिति के प्रांगण में की ग थी. वहीं, नदी घाट आने जाने में असमर्थ बुजुर्ग वर्त्तधारी एवं विकलांग व्यक्ति को टोटो गाड़ी एवं समिति की अपनी गाड़ी से नदी घाट लाना और छोड़ने का कार्य भी किया गया. किसी भी आपात परिस्थिति के लिए समिति के प्रांगण में डॉक्टर की टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद रही. नदी घाट पर ही चलन्त शौचालय की व्यवस्था थी. किसी भी तरह की मदद के लिए जुगसलाई थाना प्रभारी एवं जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. नगर परिषद के द्वारा छठ घाट प्रांगण में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूकत करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इनका रहा विशेष योगदान
श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट की व्यवस्था में समिति के संरक्षक विजय सिंह पप्पू, अध्यक्ष वीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, गिरधारी शर्मा, महेश खीरवाल, राजेश मेंगोतिया, छितरमल धूत, महासचिव राकेश सिंह, सचिव नारायण सिंह, नागेन्द्र पांडे, अभय चौबे, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, सतीश गोयल, सतीश जायसवाल, संतोष दुबे, विजन सिंह, दीपक हलदिया, विमल शर्मा, अनिल उपाध्याय, मनोज शर्मा, राजीव सिन्हा, बंटी सिंह, संजय सिंह, संकटा सिंह, अनूप दास, श्याम गुप्ता, अरुण महतो, जितेंद्र बरनवाल, साहिल सोनकर, अमन चौधरी, सुधांशु, अंकित रजक, विशाल रजक, अविनाश, राज रजक, रवि शर्मा, रमेश यादव सहित समिति के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें-Adityapur Chhath Mahotsava : प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के शिविर में जुटी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने पेश की सेवा की मिशाल