Ashok Kumar
जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला-खरसावां और रांची के डीसी रह चुके आइएएस अधिकारी छवि रंजन के बिहार और कोलकाता के ठिकानों पर भी ईडी की और छापेमारी की जा रही है. गुरुवार की सुबह से ही चल रही छापेमारी में उनके कई रिश्तेदार भी लपेटे में हैं. ऐसे में रिश्तेदारों की भी परेशानियां बढ़ गयी है. पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है. रांची के बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन का मामला ही सामने आ रहा है. जब वे रांची में डीसी थे, तब ही यह मामला सामने आया था.
इसे भी पढ़ें : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के 22 ठिकानों पर ईडी की दबिश
कदमा आवास पर छापेमारी से लोग सकते में
इधर जमशेदपुर की बात करें तो यहां पर कदमा थाना के ठीक बगल में स्थित लोंगिया अपार्टमेंट में आइएएस छवि रंजन के आवास पर छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी से आस-पड़ोस के लोग सकते में आ गये हैं. उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि यह सब क्या हो रहा है. लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं.
बंद आवास को खुलवाकर दी दबिश
कदमा थाना के बगल में स्थित जीपी स्लोप फ्लैट पर जब ईडी की टीम छापेमारी करने के लिये पहुंची थी तब फ्लैट में ताला लगा हुआ था. इसके बाद टीम के अधिकारियों ने छवि रंजन के रिश्तेदार के घर आदित्यपुर पहुंची और उन्हें लेकर कदमा पहुंची और फ्लैट का ताला खुलवाया. इसके बाद छापेमारी शुरू की. सुबह 6.15 बजे से चल रही छापेमारी चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सौहार्द बिगाड़ने में अधिवक्ता को जेल भेजने पर कोर्ट में बवाल