जमशेदपुर : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती शहर व आसपस के क्षेत्र में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई. छोटा गोविदपुर स्थित जिला पार्षद कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और युवा शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया और उन्होंने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि संविधान निर्माण के जरिए उन्होंने शोषित और वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त किया.
कार्यक्रम में समाजसेवी राजकुमार पासवान ने बाबा साहेब को किसी एक जाति का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का नेता बताया। युवा नेता राजभान सिंह ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि बाबा साहेब ने जीवनभर शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया. संतोष यादव ने समाज को नशामुक्त बनाने का संदेश दिया, जबकि सीताराम पासवान ने हर वर्ष इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया.
इसी क्रम में जनता दल (यूनाइटेड) अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एमजीएम डिमना चौक स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश मुखी ने की तथा आयोजन की देखरेख उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने की. कार्यक्रम में जद (यू) के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
बाबा साहेब के विचारों को अपनाने का आह्वान
दोनों आयोजनों में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और विचारों पर प्रकाश डाला और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का सपना एक समतामूलक समाज की स्थापना का था, जिसे साकार करने के लिए आज भी हमें उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है.