जमशेदपुर : जहां शहर और गांव के लोग राशन कार्ड बनाने के लिये परेशान हैं. वहीं छोटा गोविंदपुर उत्तरी पंचायत समिति सदस्य अंजय कुमार अबतक 35 लोगों का राशन कार्ड बनवाकर उनके बीच वितरण कर चुके हैं. अंजय कुमार न सिर्फ राशन कार्ड निः शुल्क बनवाने का काम कर रहे हैं बल्कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड अपडेशन आदि का काम भी करवा रहे हैं. इसके लिये उनके पास सिर्फ उत्तरी पंचायत के ही लोग नहीं पहुंच रहे हैं बल्कि दूसरे पंचायत के भी लोग पहुंच रहे हैं.
अंजय कुमार ने बताया कि उनक कार्य में प्रखंड के सचिव त्रिलोचन प्रधान उनकी मदद करते हैं. जो भी आवेदन उनके पंचायत की ओर से आता है उसे वे त्रिलोचन प्रधान को ही सौंप देते हैं. त्रिलोचन प्रधान प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को सुबह 10.30 भवन में बैठते हैं. उनका कार्यालय रविवार को भी खुला रहता है.
रविवार को इनके बीच बांटे गये राशन कार्ड
रविवार को 12 लोगों के बीच पंचायत भवन में राशन कार्ड बांटने का काम किया गया. इसमें संगीता देवी, सोमेश कुमार, धर्मशीला देवी, शकुंतला देवी, रैना देवी, पिंकी कुमार, जानो पिंगुआ, राजेश कुमार, अमृता पाठक, सोनी केसरी, राज कुमारी, इंद्रवासी कुंअर आदि शामिल हैं.