जमशेदपुर : टेल्को विकास समिति के सौजन्य से सोमवार को केरुवाडुंगरी पंचायत के तुरामडीह डोकोडीह गांव सिलाई-कढ़ाई सेंटर खोला गया. इसका उद्घाटन मुखिया कान्हु मुर्मू ने किया. विकास समिति के सेंटर को-ऑर्डिनेटर कल्याण भगत ने बताया कि पहले बैच में 30 महिला को सिलाई-कढ़ाई की निःशुल्क ट्रेनिंग दी जायगी. इस बीच दो घंटे का क्लास होगा.
मुखिया कान्हू मुर्मू ने कह कि जल्द ही शिक्षित युवाओं और महिलाओं को कार ड्राइविंग की भी ट्रेनिंग दी जायगी. ट्रेनिंग लेकर गांव के लोग रोजगार के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा सकते हैं. खासकर महिलाओं से अपने पैरों पर खड़ा होने की अपील मुखिया कान्हू मुर्मू की ओर से की गयी.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर केरुवाडुंगरी पंचायत के मुखिया कान्हु मुर्मू, विकास समिति के ओर से कल्याण भगत, प्रशिक्षक कौशल्या टुडू, क्षेत्र के वार्ड सदस्य सारोती हेंब्रम, लक्ष्मी हेंब्रम, सुमन पादेय, चांदमुनी बारदा के अलावा ट्रेनिंग में शामिल 30 महिलायें मौजूद थीं.