जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । तैयारियों की समीक्षा को लेकर डीसी विजया जाधव एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने समाहरणालय सभागार में प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों तथा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसांवा के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीबीएमएस, सभागार में आहूत समीक्षा बैठक को लेकर सभी विभागीय पदाधिकारियों एवं बीडीओ- सीओ को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी एक घंटे पहले बैठक स्थल पर पहुंचकर अपना स्थान ले लेंगे साथ ही सरायकेला खरसावां के पदाधिकारियों को भी उचित स्थान पर बैठाने में सहयोग करेंगे । डीबीएमएस सभागार में किस गेट से किस जिले के पदाधिकारी की इंट्री होगी, वीआईपी का वाहन पार्किंग तथा पदाधिकारियों के वाहन पार्किंग को लेकर स्थान की जानकारी दी गई । एसएसपी ने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके वाहन पार्किंग स्थल में ही खड़ी हो ताकि सड़क पर अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो एवं यातायात व्यवस्था को सुगम रखा जा सके ।
बैठक में मौजूद सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को 30 जनवरी की शाम 5 बजे से ही अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने का आदेश दिया गया है । सीएम के आगमन को लेकर चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 68 दंडाधिकारी एवं 65 पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति 7 जोन में की गई है ।
30 जनवरी की देर शाम मुख्यमंत्री का सरायकेला खरसावां होते हुए जमशेदपुर में सड़क मार्ग से आगमन होने पर परिसदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा । 31 जनवरी को सोनारी एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत, जुगसलाई ओवरब्रिज का उदघाटन, डीबीएमएस स्कूल में समीक्षा बैठक तथा गोपाल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। समीक्षा बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम, निदेशक डीआरडीए, एडीसी, डीएसओ, एसओआर, मानगो नगर निगम व जेएनएसी नगर निकाय पदाधिकारी, सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।